क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 काफी अहम है। जहां इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच खेला जाना है। वहीं अक्टूबर-नवंबर माह में भारत की मेजबानी में ICC वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल में क्रिकेट जगत की दो सबसे मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी। जिस वजह से एक टक्कर का मैच देखने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने WTC का फाइनल कौन जीत रहा है? और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मजबूत दावेदार कौन है? इस प्रमुख विषय पर अपने पत्ते खोले हैं।
ऑस्ट्रेलिया जीतेगा WTC का फाइनल
स्पोर्ट यारी से बातचीत में WTC के फाइनल मुकाबले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में ब्रेट ली ने कहा कि,”वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया जीतेगा।”इस दौरान उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। ब्रेट ली ने आगे कहा कि, भारत की टीम अच्छी है परंतु यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। जिस वजह से मुझे लगता है कि वहां की परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा अनुकूल हैं। इसलिए मेरा दांव ऑस्ट्रेलिया पर है।
भारत वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर किए गए सवाल के जवाब में ब्रेट ली ने कहा कि,”विश्वकप के दौरान भारतीय टीम को भारत में हराना मुश्किल होगा। क्योंकि भारत की परिस्थितियों के बारे में भारतीय टीम को सबसे अधिक पता है। इसलिए भारत वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है।”