Homeफीचर्डShreyas Iyer के चोटिल होने से Team India की टेंशन बड़ी, जानिए...

संबंधित खबरें

Shreyas Iyer के चोटिल होने से Team India की टेंशन बड़ी, जानिए BCCI ने स्टार खिलाड़ी के वापसी को लेकर क्या कहा?

कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने है। एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले सुपर 4 की जंग का यह आखिरी मैच है। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच के लिए जब भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो 5 बदलाव के बावजूद उसमें मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था। दरअसल लीग स्टेज में नेपाल के खिलाफ मुकाबले खेलने के बाद वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद सुपर 4 राउंड में वह पहले पाकिस्तान उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके।आज वह बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि श्रेयस अय्यर की चोट कितनी गंभीर है, और वह कब तक वापसी करने वाले हैं?इसको लेकर BCCI ने बड़ी अपडेट दी है।

ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने कहा कि, “श्रेयस अय्यर का फिटनेस लगातार बेहतर हो रहा हैं। परंतु वह अभी पूरी तरीके से फिट नहीं है।” श्रेयस अय्यर का दोबारा चोटिल होना भारतीय टीम मैनेजमेंट का सिर दर्द बढ़ाने वाला है। क्योंकि भारतीय टीम को 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का शुभारंभ हो रहा है। जिसके लिए श्रेयस अय्यर के खेलने पर संशय नजर आ रहा है।

फिलहाल श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। परंतु ऐसा माना जा रहा है कि, आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह फिट हो जाएंगे। उन्हें वर्ल्डकप के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई है। यदि किसी कारणवश वह वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो BCCI के पास 28 सितंबर तक अपने स्क्वाड में बदलाव करने का मौका है।

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में करेगी। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 12 वर्षों के बाद भारत एक दिवसीय वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इसलिए अपने होम ग्राउंड पर उसके पास 2011 का इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय