भारत और बांग्लादेश के बीच आर प्रेमदास स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए पांच ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है, जो इससे पूर्व खेले गए चार मुकाबले में अपनी जगह बनाने से चूक गए थे। इस मैच में सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला है। भारत-बांग्लादेश मैच में विराट भले ही प्लेइंग 11 से बाहर हैं, परंतु वह टीम को अपना सहयोग देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हुए भी मैदान पर जाकर एक ऐसा कारनामा कर दिया जिसके चलते वहां सुर्खियों में आ गए। दरअसल विराट भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान वॉटर बॉय की भूमिका में नजर आए। जिसे देखकर उनके प्रशंसक क्रेजी हो गए। चंद मिनट में विराट कोहली के खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए मैदान के भीतर जाने वाला विडियो वायरल हो गया। जहां फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फरीद खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि,”विराट कोहली के नाम 77 इंटरनेशनल शतक हैं, फिर भी वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए ड्रिंक्स लेकर आ रहे हैं। वह लीजेंड है और मीडिया यह मुद्दा नहीं बनाएगा कि एक पूर्व कप्तान और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ड्रिंक लेकर जा रहा है, क्योंकि टीम में सभी खिलाड़ी समान हैं।”
इसके अलावा सौरभ सिंह नामक एक दूसरे ट्विटर यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,”यह वीडियो आपको मुस्कुराने में मदद कर सकता है!कैमरे पर विराट कोहली, एक दिन भी आप उन्हें खेल से दूर नहीं रख सकते।”
इस तरीके से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
भारत प्लेइंग इलेवन XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश प्लेइंग XI
लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।