Homeफीचर्डटी-20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने बदल डाली रुप-रेखा,अब अलग...

संबंधित खबरें

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने बदल डाली रुप-रेखा,अब अलग प्रकार से होगा टूर्नामेंट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ICC ने 2024 के टी20 विश्व कप के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है।अगले टी20 विश्वकप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। साल 2022 में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप की तरह 2024 के टी-20 विश्वकप में फर्स्ट राउंड और सुपर 12 जैसे स्टेज नहीं होंगे। इस प्रारूप को ICC ने बदल दिया है। अगले वर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

नया फार्मेट

टी20 विश्व कप 2024 नाक आउट समेत कुल तीन स्टेजों में खेला जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने वाली 20 टीमों को चार-चार के पांच ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 राउंड में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 के राउंड में प्रवेश करने वाली टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट कर नाक आउट मुकाबला संपन्न कराया जाएगा। जिसमें शीर्ष दो पर रहने वाले टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच होंगे। और दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी। आपको बता दें अभी हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 8 टीमों ने सीधे सुपर-12 में एंट्री की थी। जबकि चार टीमों को क्वालीफाइंग राउंड से गुजरना पड़ा था।

12 टीमों ने किया क्वालीफाई

अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर मेजबान होने के कारण अमेरिका और वेस्टइंडीज को सीधे ही टूर्नामेंट में शामिल होने का मौका दिया गया है। इसके अलावा टॉप 8 टीमों में शुमार इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स को एंट्री मिल चुकी है। इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी क्वालीफाई कर लिया है। जबकि बची हुई 8 टीमों को क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे।

‌ ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय