Homeफीचर्डविराट और रोहित के टी-20I करियर का पूर्ण विराम ! BCCI के...

संबंधित खबरें

विराट और रोहित के टी-20I करियर का पूर्ण विराम ! BCCI के अधिकारी ने कर दी…

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज से बाहर चल रहे भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अब तक अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। परंतु इस पर अब BCCI के एक अधिकारी की तरफ से बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मतलब साफ है कि BCCI ने अब रोहित शर्मा और विराट के इतर भारतीय टी-20 टीम बनाने की योजना को पूर्ण रूप से अमल में ला दिया है।

युवाओं को तरजीह

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम आगामी 18 जनवरी से तीन वनडे और 27 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व जरूर करेंगे।परंतु टी-20 मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।नाम सार्वजनिक न किए जाने के शर्त पर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि टी 20 सीरीज के लिए विराट और रोहित के नाम पर चर्चा नहीं की जाएगी। आपको बता दें, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी पहले ही टी20 टीम के प्लान से बाहर किए जा चुके हैं।जबकि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी तथा सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

कोच द्रविड़ ने भी दिए थे संकेत

बृहस्पतिवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद मीडिया से बातचीत में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी साफ संकेत दिया था कि अब 2024 के टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारतीय टी-20 टीम में युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।जबकि वरिष्ठ खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय