Homeफीचर्डसूर्य कुमार यादव संग इन क्रिकेटरों ने महाकाल के दरबार में टेका...

संबंधित खबरें

सूर्य कुमार यादव संग इन क्रिकेटरों ने महाकाल के दरबार में टेका मत्था, ऋषभ पंत को लेकर कह दी बड़ी बात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले के मद्देनजर भारतीय टीम इंदौर पहुंच चुकी है और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। मैच से एक दिन पूर्व भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजन-अर्चन किया।

धोती सोला में दिखे क्रिकेटर

भगवान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भारतीय टीम के तीनों खिलाड़ियों ने भस्म आरती के बाद जलाभिषेक किया। इसके अलावा तीनों खिलाड़ियों ने उपस्थित भक्तों के साथ हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए। इस दौरान एक दिलचस्प चीज यह देखने को मिली कि गर्भगृह में तीनों खिलाड़ी धोती और सोला पहने हुए नजर आए जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल है। आपको बता दें उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सुबह भस्म की आरती होती है इस आरती में ताजा मुर्दे के भस्म से महाकाल का श्रृंगार किया जाता है।

पंत के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

महाकाल मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन के बाद सूर्य कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, महाकाल का दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। हमने अपने साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत के अति शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। क्योंकि उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत चुके हैं और हमारी नजरें आखिरी मुकाबले पर हैं।आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। जिस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले थे। जबकि दूसरे मैच में कीवी टीम के 108 रनों पर सिमट जाने के कारण बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय