रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने कीवियों को करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रायपुर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने पर कीवी टीम भारत के गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आई।और न्यूजीलैंड टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली इसके अलावा पिछले मैच में शानदार 140 रनों की पारी खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल भी 22 रन बनाकर चलते बने। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो तथा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक
108 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा पिछले मुकाबले में दोहरा शतक जमाने वाले शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए 40 रन बनाए। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c & wk), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।