HomeIPL2023वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के पांच पांडव,गिल और विराट जैसे...

संबंधित खबरें

वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के पांच पांडव,गिल और विराट जैसे खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

IPL 2023 अपने समापन की तरफ अग्रसर है। फाइनल मुकाबला रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। प्रत्येक सीजन की तरह इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग से कई नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं। जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक 5 सदस्यीय लिस्ट तैयार की है।

जिसमें उन्होंने अपने नजरिए से IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का चुनाव किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस लिस्ट में ऑरेंज कैप की रेस में सर्वोच्च स्थान रखने वाले शुभमन गिल, फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को नजरअंदाज कर दिया है।

वीरेंद्र सहवाग के पांच पांडव

क्रिकबज पर बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “इस IPL के मेरे पांच पांडव में, मैं सलामी बल्लेबाजों को नहीं चुनने पर फोकस करूंगा क्योंकि ओपनर्स को रन बनाने करने के लिए बहुत अधिक मौके मिलते हैं। मेरे दिमाग में पहला नाम रिंकू सिंह का आता है क्योंकि कोई दूसरा ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई हो। सिर्फ रिंकू ने ऐसा किया है। मेरी लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिडल ऑर्डर बैट्समैन शिवम दुबे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में न सिर्फ 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं बल्कि 33 छक्के भी जड़े हैं। हालांकि उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं गुजरा था, परंतु वह इस सीजन पूरा मन बना कर आए थे कि उन्हें छक्के लगाने हैं।”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि, “मुझे तीसरे नंबर पर मजबूर होकर एक ओपनर को चुनना पड़ रहा है। क्योंकि उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वह कोई और नहीं यशस्वी जायसवाल हैं। जबकि चौथे नंबर पर मैं सूर्य कुमार यादव और पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन के साथ जाऊंगा। जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने एक शतक भी जड़ा। स्पिन के खिलाफ रन बनाना बहुत कम विदेशी खिलाड़ियों को आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय