Homeफीचर्डक्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला भगवान का संदेश,'अगली...

संबंधित खबरें

क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला भगवान का संदेश,’अगली पारी के लिए…..’

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला 2023 के रूप में अपना आखिरी सीरीज खेला है। एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मेहमान आस्ट्रेलिया को 49 रनों के अंतर से हराकर यह सीरीज बराबरी पर खत्म किया। इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी बल्लेबाजी खत्म करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था, इसके अलावा उन्होंने अंतिम मुकाबले में एक विकेट हासिल कर आखिरी मैच को यादगार बनाया।

दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के सन्यास लेने के बाद ढेर सारे दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। इसमें सबसे बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है। सचिन तेंदुलकर ने स्टुअर्ट ब्राड को एक शानदार फेयरवेल मैसेज किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्टुअर्ट ब्रॉड के सन्यास को लेकर लिखा कि,एक अभूतपूर्व करियर समाप्ति की ओर है। स्टुअर्ट ब्रॉड,आपका अथक मंत्र और अटूट समर्पण हमेशा क्रिकेट के इतिहास में अंकित रहेगा।आपके करियर का उचित अंत।अगली पारी का आनंद लें!

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने एक और ट्वीट कर बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम की सराहना की। उन्होंने लिखा कि,2-0 से पिछड़ने से लेकर बराबरी के स्तर तक, इस एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की दृढ़ता टेस्ट क्रिकेट की सुंदरता के लिए एक श्रद्धांजलि है। रिबाउंड करने की क्षमता चरित्र की गहराई और इस प्रारूप की मांग वाली मानसिक दृढ़ता को दर्शाती है।प्रकृति ने भले ही हमें श्रृंखला के परिणाम से वंचित कर दिया हो, लेकिन इससे इस अविश्वसनीय खेल की भावना कम नहीं हुई।यह सीरीज लंबे समय तक याद रहने वाली सीरीज है।

बताते चलें कि, 37 वर्षीय स्टुअर्ट ब्राड ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। जिसमें उन्होंने क्रमशः 604,178 और 65 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय