Homeफीचर्ड'जब आपसे वेटर आकर कहे कि पाकिस्तान से नहीं हारना…'भारत-पाक मुकाबले को...

संबंधित खबरें

‘जब आपसे वेटर आकर कहे कि पाकिस्तान से नहीं हारना…’भारत-पाक मुकाबले को लेकर ये क्या बोल गए कपिल देव?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर और 1983 वर्ल्ड कप के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कपिल देव का मानना है कि क्रिकेट खेलते वक्त आप सिर्फ गेंद या बल्ले का सामना करते हैं, ऐसे में वहां अलग से किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होता है। यह एक तरीके का आर्टिफिशियल दबाव आप पर बाहर से रहता है। जो बाहरी वातावरण से बनता है। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला आगामी 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमें एक दूसरे से जद्दोजहद करती हुई नजर आएंगी।

वैसे तो अभी इस मुकाबले को होने में करीब 75 दिनों का वक्त बचा है, परंतु प्रशंसकों से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने अभी से इसपर चर्चा शुरू कर दी है। जिसके चलते इस मैच का क्रेज थोड़ा बढ़ गया है।

कपिल देव का बयान

हाल ही में एक मीडिया हाउस ने पूर्व दिग्गज कप्तान कपिलदेव से भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर होने वाले अतिरिक्त दबाव और ड्रामे पर एक सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि,”दबाव क्या है? जब आप गेंद का सामना कर रहे होते हैं तो दबाव नहीं आता है। यह तब बनना शुरू हो जाता है जब आपका वेटर आपको कॉफी देता है और कहता है पाकिस्तान से मत हारना.. तो इस तरह से बिल्ड-अप होता है।”

इसी बातचीत के दौरान कपिल देव से जब यह सवाल किया गया कि, क्या वह अपने समय के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं, उन्होंने अपनी दोस्ती बरकरार रखी है? इसके जवाब में कपिल देव ने कहा कि,”मैं अपनी टीम के सदस्यों से नहीं मिलता क्योंकि मैं अपना काम खुद कर रहा हूं। मैं आपसे एक ऐसा ही सवाल पूछूंगा क्या आप अपने सभी स्कूल मित्रों के संपर्क में हैं? क्योंकि हम दूर हो गए हैं या हमारी अपनी जिंदगी हैं। मैं इमरान खान से कैसे मिल सकता हूं वह प्रधानमंत्री थे।”

डेट में बदलाव की उम्मीद

बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। इसके अलावा भारत और पाक के बीच होने वाले बहुचर्चित महा मुकाबले को लेकर एक बड़ी अपडेट यह आ रही है, कि इसे रीशेड्यूल किया जा सकता है। वैसे तो BCCI के सचिव जयशाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि किसी भी मुकाबले का वेन्यू नहीं बदला जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो डेट बदले जा सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के डेट में बदलाव की इसलिए उम्मीद है, क्योंकि 15 अक्टूबर को ही नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। जिसके चलते गुजरात में एक बड़ा जन सैलाब उमड़ता है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जताई है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को 1 दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय