हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी अहंकारी हो गए हैं।यह क्रिकेटर पुराने क्रिकेटरों से मिलकर उनसे बातचीत कर सुझाव लेने का कष्ट नहीं करते हैं।वीक मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान कपिल देव ने इन दिनों खिलाड़ियों में होने वाले अहंकार के बारे में भी बात की।उन्होंने कहा कि,”बहुत सारा पैसा होने पर व्यक्ति को अहंकार घेर सकता है, लेकिन दूसरों की बात सुनना भी जरूरी है। मौजूदा खिलाड़ी सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ आता है, लेकिन ऐसा नहीं है।”
कपिल देव द्वारा उठाए गए इन सवालों का जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिया है। उनका कहना है कि, भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी काफी मेहनत से खेल रहे हैं और उनमें किसी भी तरीके का न कोई अहंकार है और न ही कोई व्यक्तिगत एजेंडा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये कब कहा? मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चीजें सर्च नहीं करता। हर किसी की अपनी राय है।ऐसा कुछ नहीं है। हर कोई अपने खेल का आनंद ले रहा है। और कड़ी मेहनत कर रहा है। खिलाड़ी टीम में अपनी जगह हल्के में नहीं ले रहे हैं। जब भी उन्हें मौका मिल रहा है, वे अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं और भारत के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं।”
रवींद्र जडेजा ने आगे कहा कि“इस तरह के सवाल तब उठते हैं जब भारत कोई गेम हारता है।कोई भी अहंकारी नहीं है।हर कोई भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और देश के लिए खेल रहे हैं।कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है।
बताते चलें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। परन्तु मेजबान वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात देकर इस बात का एहसास करा दिया कि वह भले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, परंतु विश्व की सबसे मजबूत टीमों में शुमार टीम इंडिया को हराने का माद्दा रखते हैं।