टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट के चलते ब्लू जर्सी की टेंशन बढ़ा दी है। श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बैक इंजरी के कारण अंतिम एकादश का हिस्सा होते हुए भी बैंटिंग नहीं कर सके थे। इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक,श्रेयस अय्यर को अपनी बैक इंजरी का सर्जरी कराना पड़ेगा।बताया जा रहा है कि,उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा जा सकता है। जहां BCCI के टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि, मुंबई में डॉक्टरों की तीसरी बैठक के बाद श्रेयस अय्यर को सर्जरी कराने की सलाह दी गई है।
सर्जरी कराने के बाद श्रेयस अय्यर को कम से कम 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। इसका मतलब है कि श्रेयस अय्यर आगामी IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर रहेंगे। हालांकि श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। परंतु शायद ही वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हो, क्योंकि वह लंबे समय बाद बिना बैट-गेंद से वास्ता रखे वापसी करेंगे।
चोट टीम इंडिया की बड़ी समस्या
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेट की समस्या के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के चलते क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर का लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर जाना भारतीय टीम की मुश्किलों को और बढ़ाने वाला है।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भारतीय टीम से अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान (KKR) आईपीएल का हिस्सा थे। परंतु अब वह पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स को जल्द ही अपने नए कप्तान की घोषणा करनी होगी।