Homeफीचर्डIPL 2023:जब बीच मैदान एक दूसरे से भिड़े विराट और सूर्या, किंग...

संबंधित खबरें

IPL 2023:जब बीच मैदान एक दूसरे से भिड़े विराट और सूर्या, किंग कोहली ने किया स्लेजिंग अंत में हार गए मैच

टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली बतौर बल्लेबाज जितने आक्रामक रहते हैं। उससे कम आक्रामक वह फील्डिंग करते वक्त भी नहीं दिखते हैं। विराट मैदान के भीतर विपक्षी खिलाड़ियों की स्लेजिंग करने में माहिर हैं। वैसे तो इस समय विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा कई मौके पर इन दोनों को एक दूसरे की तारीफ करते हुए भी देखा गया है। परंतु एक समय ऐसा भी था जब विराट और सूर्य कुमार यादव बीच मैदान एक-दूसरे से भिड़ गए थे।

सूर्य कुमार यादव ने साल 2021 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया है। इसके बाद वह छोटे से समय अंतराल में टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वह इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के एक चर्चित खिलाड़ी रहे हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए एक बार सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली आमने-सामने आ गए थे। इस बात का खुलासा कोई और नहीं बल्कि सूर्या ने ही एक यूट्यूब चैनल के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ के दौरान किया था। सूर्य कुमार यादव ने यह बताया है कि, IPL 2020 के एक मैच के दौरान मेरे और विराट कोहली के बीच में क्या कहा-सुनी हुई थी?

विराट ने किया स्लेजिंग

SKY बताते हैं कि, “मैं बल्लेबाजी कर रहा था। तभी मैंने विराट कोहली की तरफ एक शॉट खेला। जिसके बाद उन्होंने काफी देर तक मुझे घूरा, आमूमन मैदान पर यह विराट की स्टाइल होती है। क्योंकि वह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण था, इसलिए विराट जमकर स्लेजिंग कर रहे थे। परंतु मैच के वक्त मेरा ध्यान अपने गेम पर केंद्रित था। उस वक्त मैंने खुद से कहा कि, बॉस तुम अपना ध्यान नहीं भटका सकते क्योंकि यह मैच तुम्हें हर हाल में जीतना है।”

MI ने दर्ज की जीत

सूर्या बताते हैं कि,”गेंद विराट के पास गई थी और उन्होंने वह एक्शन किया। उस वक्त मैं च्युंइगम चबा रहा था, मेरे दिल की धड़कनें बढ़ रही थी क्योंकि वह मेरी ओर तेजी से चलकर आ रहे थे। परन्तु मैंने निर्णय लिया कि मुझे कुछ भी नहीं बोलना है। क्योंकि कुछ ही समय में दूसरा ओवर शुरू होने वाला है।महज 10 सेकेंड में यह मोमेंट्स निकल जाएगा।” बताते चलें कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बिना विचलित हुए 43 गेंदों पर 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।जिसके बदौलत मुंबई ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय