Homeफीचर्डश्रीलंका वनडे के लिए गौतम गंभीर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, टॉप...

संबंधित खबरें

श्रीलंका वनडे के लिए गौतम गंभीर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, टॉप 3 के इस बल्लेबाज को नहीं दी जगह

भारत और श्रीलंका के बीच आगामी 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए जहां BCCI ने अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपने संभावित प्लेइंग 11 का जिक्र किया है। श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का जिम्मा सौंपा गया है तो वहीं रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। रोहित की अगुवाई में होने वाले वनडे सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने अपने संभावित प्लेइंग इलेवन में ओपनर केएल राहुल को जगह नहीं दी है।

गौतम गंभीर के हिसाब से भारत का बैंटिंग आर्डर

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि,ओपनिंग में रोहित शर्मा और ईशान किशन से परे देखना बहुत मुश्किल है। विराट कोहली नम्बर तीन पर, सूर्य कुमार यादव चार पर और श्रेयस अय्यर नम्बर पांच पर खेलेंगे। क्योंकि वे पिछले डेढ़ साल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। और नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि उन्होंने इस दौरान के गेंदबाजों का जिक्र नहीं किया। परंतु भारत के बैटिंग ऑर्डर को जरूर बताया।

शुभमन गिल अभी करें इन्तजार

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी सुभमन गिल को अभी इंतजार करने को कहा है। क्योंकि उनका मानना है कि ईशान किशन ने अपने दोहरे शतक के बाद चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिस कारण वह अभी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहतर विकल्प है। इसके अलावा उन्होंने सूर्य कुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो, मैदान के अंदर 5 फिल्डर होने की स्थिति में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए आपको मैच जिता सकते हैं। आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ भारत 3, 5 और 7 जनवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। जबकि तीन वनडे मैच 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय