गंभीर कार दुर्घटना के शिकार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घायल होने के बाद उनके दिमाग और रीढ़ की MRI जांच सम्पन्न हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ के MRI की रिपोर्ट समान्य आई है। इसके अतिरिक्त 25 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर पंत के चेहरे पर लगी चोटों, कटे हुए घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। परन्तु दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का MRI स्कैन कल नहीं हो पाया,जिसे आज कराया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती पंत को लेकर डॉक्टरों ने उनके घुटने के लिगामेंट की चोट पर संदेह जताया है। परन्तु अस्पताल द्वारा शुक्रवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में पंत की हालत स्थिर बताई गई है। और वह खतरे से बिल्कुल बाहर हैं।
मां से मिलने जा रहे थे पंत
शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौटते समय एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। ऋषभ पंत के साथ यह हादसा हम्मादपुर झाल के पास हुआ जहां उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। जिसके बाद से मैक्स अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां को सरप्राइज़ देने बिना बताए अपने घर रूड़की जा रहे थे।पंत उस समय अपनी मर्सिडीज कार खुद ही ड्राइव कर रहे थे।
सफेद बाल क्रिकेट से बाहर
आपको बता दें अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 जनवरी से होने वाले तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सफेद बाल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह न मिलने पर वह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी NCA जाने वाले थे। परन्तु पंत को अब कितने समय तक क्रिकेट से ब्रेक लेना होगा, बता पाना मुश्किल है।