एक भीषण कार दुर्घटना में चोटिल हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। चोटिल होने के बाद जहां BCCI समेत क्रिकेट और सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने ऋषभ पंत का हालचाल जाना है।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। पीएम मोदी ने ऋषभ पंत की मां के पास फोन कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत को लेकर एक ट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे के बारे में जानकार दुखी हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”
खतरे से बाहर पंत
शुक्रवार शाम मैक्स अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ के MRI की रिपोर्ट समान्य आई है। इसके अतिरिक्त 25 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर पंत के चेहरे पर लगी चोटों, कटे हुए घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। परन्तु दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का MRI स्कैन कल नहीं हो पाया,जिसे आज कराया जाना है।मेडिकल बुलेटिन में पंत की हालत स्थिर बताई गई है। और वह खतरे से बिल्कुल बाहर हैं।
वनडे और टी 20 टीम से बाहर पंत
अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 जनवरी से होने वाले तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सफेद बाल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह न मिलने पर वह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी NCA जाने वाले थे। परन्तु पंत को अब कितने समय तक क्रिकेट से ब्रेक लेना होगा, बता पाना मुश्किल है।