Homeworld cup 2023शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की राहें हुई जुदा, बेटे जोरावर की...

संबंधित खबरें

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की राहें हुई जुदा, बेटे जोरावर की कस्टडी को लेकर मामला अटका

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ शिखर धवन दिसंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वही अब उनका निजी जीवन भी कठिनाइयों से भरा नजर आ रहा है।दरअसल शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी को बुधवार को दिल्ली के एक पारिवारिक अदालत में तलाक दे दिया है। शिखर धवन को मानसिक आघात और पीड़ा का शिकार होने के आधार पर तलाक मिला है। इस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस की अदालत ने फैसला सुनाते हुए यह स्वीकार किया कि 37 वर्षीय शिखर धवन को मानसिक प्रताड़ना खेलनी पड़ी है, क्योंकि उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने उन्हें वर्षों तक उनके बेटे जोरावर के साथ नहीं रहने दिया।

न्यायाधीश हरीश कुमार ने अपने फैसले में कहा कि, शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी अपने खिलाफ लगे आरोपों के जवाब में सबूत पेश करने में असफल रही और वह किसी भी आरोप को चुनौती नहीं दे सकी। हालांकि अदालत ने उनके बेटे जोरावर की कस्टडी को लेकर किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिया है। परन्तु शिखर धवन को अपने बेटे से मिलने और वीडियो कॉल पर बातचीत करने की इजाजत दे दी गई है।

आपको बता दें, शिखर धवन और आयशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे। शिखर धवन उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं। फेसबुक पर बातचीत करते हुए इन दोनों ने साल 2009 में सगाई कर ली थी, जिसके बाद 2012 में धवन और आयशा ने शादी की थी। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की यह पहली शादी थी, परंतु उनकी पत्नी आयशा की यह दूसरी शादी थी। आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई थी। आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं। जिनका नाम रेया और आलिया है। जबकि शिखर धवन और आयशा को एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है।

शिखर धवन ने 10 दिसंबर 2022 को भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना चाहते थे। परंतु वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कुल 157 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 44.11 की औसत से 6793 रन है। शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 17 शतक जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय