वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज से होने जा रहा है। कुछ ही समय में उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। भले ही वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा हो परंतु भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। उससे पहले बयानबाजी का दौर जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह का मानना है कि,विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं।
हरभजन सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि अगर सूर्य कुमार यादव अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखेंगे तो वह विश्व कप में भारत को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, उनके लिए सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा के बाद भारत की प्लेइंग 11 की दूसरी पसंद होंगे।
भज्जी का बयान
इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ”मैं सूर्यकुमार यादव का इंतजार कर रहा हूं।वह एक एक्स-फैक्टर हैं। अगर वह चल पड़े तो न सिर्फ आपको मैच जिताएंगे, बल्कि वह आपको टूर्नामेंट भी जिताएंगे। अगर एक चयनकर्ता के रूप में मुझसे पूछा जाता तो मैं अपनी टीम में कप्तान के बाद दूसरे खिलाड़ी के रूप में SKY को रखूंगा। जब गेंद को हिट करने और सामान्य खेल खेलने की बात आती है, तो हार्दिक पंड्या किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह अच्छे हैं। परन्तु अगर मैं टीम प्रबंधन का हिस्सा होता तो मैं SKY को शामिल करता, लेकिन कौन जानता है कि वे उसे शामिल करेंगे या नहीं?”
एबी डिविलियर्स की तरह SKY
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,”मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन की राय उसके (सूर्यकुमार यादव) के बारे में क्या है।लेकिन आज मैं उसे गेंदबाजी करते हुए डरूंगा,लेकिन तब नहीं जब मैं अपने पुराने रंग में था। वह मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है। हमें ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने की जरूरत है।भले ही फ्लॉप हो, फिर भी मैं उसे बाकी मैचों में खेलाता रहूंगा। एक और खिलाड़ी जिसके बारे में मैं बात करना चाहता हूं, वह शुभमन गिल हैं, उसके पास बहुत कुछ करने का मौका है,उसे भी हमेशा बैक किया जा सकता है।”
बताते चलें कि,T20 क्रिकेट के बेताज बादशाह सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप चल रहे थे। परंतु उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़ा था। जिसके चलते वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में उनका दावा इस समय काफी मजबूत दिख रहा है। हालांकि मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे टेक्निकल बल्लेबाज मौजूद हैं। इसलिए SKY की राह इतनी भी आसान नहीं है।