Homeworld cup 2023'शर्म करो यार……..छी यार!',पाकिस्तान की तरफ से अलग गेंद का ज्ञान देने...

संबंधित खबरें

‘शर्म करो यार……..छी यार!’,पाकिस्तान की तरफ से अलग गेंद का ज्ञान देने वाले हसन राजा को मो.शमी ने बुरी तरह रगड़ा

जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक छत्र राज करती हुई नजर आ रही है। वहीं इस टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तान की हालत खस्ता दिखी है। टीम इंडिया ने अपने सभी 8 मुकाबले जीत कर मजबूती के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाया है। जबकि पाकिस्तान के साथ अभी भी असमंजस(सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर) की स्थिति बनी हुई है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम,पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों की दिशा और दशा बेहद खराब नजर आ रही है। जहां पाकिस्तान के क्रिकेटरों की लाइन लेंथ खराब है, वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ियों की दिमागी हालत भी ठीक नहीं दिख रही है।

दरअसल पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन राजा ने हाल ही में वर्ल्ड कप को लेकर ICC और BCCI पर सवाल खड़े किए थे,और DRS को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। यहां तक की उनसे एक स्पोर्ट्स शो के दौरान जब यह पूछा गया कि, वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों के अलावा किसी भी टीम के गेंदबाज उतने कारगर साबित क्यों नहीं हो रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि, इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों को अलग और अन्य गेंदबाजों को अलग गेंद इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है। हसन राजा की इस टिप्पणी का भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करारा जवाब दिया है।

मोहम्मद शमी का पलटवार

भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में हसन राजा का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,“शर्म करो यार! गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर। कभी तो दूसरे की सक्सेस को इंजॉय किया करो। छी यार!”

मोहम्मद शमी ने आगे लिखा कि,”यह ICC वर्ल्ड कप है, आपके लोकल टूर्नामेंट नहीं है और आप भी तो प्लेयर थे ना। वसीम भाई (वसीम अकरम) ने समझाया है, एक्सप्लेन भी किया था फिर भी आपको अपने प्लेयर वसीम अकरम पर यकीन नहीं है। आप अपनी खुद की तारीफ करने में लगे हैं जनाब। बिल्कुल WOW की तरह।”

CRIC Informer

बताते चलें कि, मोहम्मद शमी के लिए अभी तक यह वर्ल्ड कप बेहद खास रहा है। भले ही उन्हें भारत के लिए शुरुआती चार मुकाबले में खेलने का मौका ना मिला हो। परंतु पिछले चार मैचों में टीम इंडिया के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। 16 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय