वनडे वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की(लगभग) कर ली है। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को हर हाल में जीत की आवश्यकता थी और उसने ऐसा ही किया। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर था कि, कुशल परेरा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो कीवी टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ सके। उन्होंने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने महज 23.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का बयान सामने आया है। वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने को लेकर उत्साहित तो हैं, परन्तु डरे हुए भी हैं।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि, “आज हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में विकेट निकाले और फिर स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमें लगा था कि यह वैसा ही पिच होगा, जो हमारे और पाकिस्तान वाले मैच में था, लेकिन हम इसको लेकर स्योर नहीं थे।”
केन विलियमसन ने आगे भारत से सेमीफाइनल होने को लेकर कहा कि,”हमें यह पता था कि श्रीलंका की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। परेरा ने आज अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वे निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। सेमीफाइनल खेलना एक अच्छी बात है, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है। अगर हम सेमीफाइनल में पहुंच पाएं तो काफी अच्छा होगा। भारत के खिलाफ खेलना खास होगा, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच होगा।”
बताते चलें कि, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, और उसने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। इसलिए टीम इंडिया राउंड रॉबिन स्टेज को टॉप पर रहकर खत्म करने वाली है। जिसके चलते सेमीफाइनल मैच में वह चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड के लीग स्टेज में चौथे पायदान पर रहने की प्रबल संभावना है। क्योंकि पाकिस्तान को अब इस वर्ल्ड कप में कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा।