Homeफीचर्ड‘इस हार के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे...’, रोहित शर्मा की...

संबंधित खबरें

‘इस हार के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे…’, रोहित शर्मा की दरियादिली का खुलासा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

29 जून को फाइनल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बन गई। इस दौरान एक भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की; हालांकि, पूरे वर्ल्ड कप में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन अंत में आते-आते इन्होंने एक शानदार कैच के चलते मैच का रुख बदल दिया। वहीं अब सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा की दरियादिली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

अभी हालिया समय में सूर्यकुमार यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कुछ पुरानी बातों का खुसाला किया जिसमें वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद निराश हुए राहुल द्रविड़ के रिटायर्मेंट को लेकर रोहित शर्मा और जय शाह की दरियादिली के संबंध में कहा, “अंत में द्रविड़ आए और रोहित को धन्यवाद दिया और कहा ‘नवंबर में उस फोन कॉल के लिए धन्यवाद रोहित’ क्योंकि वह 50 ओवर के विश्व कप की हार के बाद खेलना जारी नहीं रखना चाहते थे, लेकिन रोहित और जय सर ने उन्हें रुकने के लिए मना लिया।”

सूर्यकुमार यादव का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन

अगर हम अभी हालिया समय में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरन इन्होंने 8 मुकाबले खेले, जहां 135.37 के स्ट्राइक रेट व 28.43 के औसत से 199 रन बनाए। यहां इन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली और साथ ही 15 चौकों व 10 छक्के भी जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय