Homeफीचर्डT20 टीम से बाहर किए जाने पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'कुछ...

संबंधित खबरें

T20 टीम से बाहर किए जाने पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘कुछ लोगों के लिए…’

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए अघोषित रूप से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को T20 स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद से अभी तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान रोहित के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम देने के नाम पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इन खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी। परंतु अचानक से इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय युवा टीम विफल नजर आ रही है। उसे दोनों शुरुआती टी-20 मुकाबलों में मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज जैसे अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाले टीम से लगातार दो मुकाबले हारने पर प्रशंसक एक बार फिर से रोहित शर्मा,विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को T20 क्रिकेट में याद कर रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने भी T20 सीरीज से बाहर होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रोहित शर्मा का बयान

T20 टीम का हिस्सा नहीं बनाए जाने को लेकर रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि,“फिलहाल मुझे लगता है कि यह पहले ही क्लियर कर दिया गया था कि यह हमारे लिए वनडे वर्ल्ड कप वाला वर्ष है। और कुछ लोगों के लिए, सभी प्रारूप खेलना संभव नहीं है। यदि आप शेड्यूल देखें, तो हम वापस आ गए थे, वहां बैक-टू-बैक मैच, इसलिए हमने कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए फैसला किया कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उन्हें पर्याप्त ब्रेक का समय मिले और उन्हें रोक सकें। मैं निश्चित रूप से उस (श्रेणी) में भी आता हूं।”

बताते चलें कि, रोहित शर्मा अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट तथा तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल कर स्वदेश वापस लौटे हैं। रोहित ने टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार सेंचुरी लगाई थी। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि वह यदि टी-20 टीम का भी हिस्सा होते तो कम से कम भारत को इस तरीके से शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय