HomeIPL 2024'RCB का नसीब अच्छा था कि वे पैट कमिंस को नहीं खरीद...

संबंधित खबरें

‘RCB का नसीब अच्छा था कि वे पैट कमिंस को नहीं खरीद सकें…’, पूर्व ओपनर ने क्यों दिया ऐसा बयान?

IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन को अब एक सप्ताह के करीब होने को हैं, परन्तु यह ऑक्शन जिस तरीके से घटित हुआ है, उसके कारण ऑक्शन को लेकर चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म है। दरअसल इस मिनी ऑक्शन में आस्ट्रेलिया के दो स्टार गेंदबाजों पर जमकर पैसे लुटाए गए,पहले नम्बर पर मिचेल स्टार्क रहे जिन्हें 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया,जबकि दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के विश्वविजेता कप्तान पैट कमिंस ने बाजी मारी, उन्हें SRH ने 20.50 करोड़ में खरीदा।

ऑक्शन के दौरान पैट कमिंस पर RCB और SRH ने खासा इंटेरेस्ट दिखाया। दोनों फ्रेचाइंजियों ने इस कदर बोली लगाई कि, उनका रेट कब 20 करोड़ से ऊपर पहुंच गया, पता ही नहीं चला। ऑक्शन के दौरान RCB के पर्स में 23.5 करोड रुपए थे। यदि वह आरसीबी के झोली में आ जाते तो उनका पर्स लगभग-लगभग खाली हो जाता। ऐसे में अन्य खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे ही नहीं बचते।

इस प्रकरण को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का बयान सामने आया है, आकाश ने कहा कि,“उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया था कि,वे किसी भी कीमत पर पैट कमिंस को चाहते हैं और वे उनके लिए बोली लगाते रहेंगे। बात 20 करोड़ तक पहुंच गई,तब मैंने हाथ जोड़कर कहा थोड़ा सोचो। अगर आपको पैट कमिंस 20 करोड़ में मिले होते और आपके पास 23.25 करोड़ होते तो क्या पैट कमिंस दोनों छोर से गेंदबाजी करते?”

आकाश चोपड़ा ने यह माना कि, अगर RCB पैट कमिंस को अपना हिस्सा बनती तो उसका गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो सकता था। उन्होंने कहा कि,“कमिंस को RCB में शामिल करने से उनका आक्रमण कमजोर हो जाता। अगर उन्होंने पैट कमिंस को खरीदा होता, यदि SRH उस स्तर पर हट जाता, और वे उसे 20 करोड़ में खरीद लेते, तो उनकी टीम बेहद कमजोर हो जाती। जब आपने इतने सारे खिलाड़ियों को रिलीज़ किया और अगर आपने सपाट पिच वाले छोटे चिन्नास्वामी मैदान पर पैट कमिंस को चुना होता, तो आपको बहुत नुकसान होता।”

बताते चलें कि,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मिनी ऑक्शन के दौरान अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड रुपए में, यश दयाल को 5 करोड़ में, टॉम करन को 1.5 करोड़ में तथा लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ में खरीदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय