IPL 2024 के लिए बीते 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी खेमे को मजबूत करने के लिए दिल खोलकर पैसे की बारिश की। इस मिनी ऑक्शन में दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट लीग को उसके दो सबसे महंगे खिलाड़ी मिले हैं। पहले मिचेल स्टार्क जिन्हें 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया,जबकि दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के विश्वविजेता कप्तान पैट कमिंस ने बाजी मारी है, उन्हें SRH ने 20.50 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई अन्य खिलाड़ियों ने भी करोड़ों का सौदा किया है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मालामाल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑलराउंडर एश्टन टर्नर का नाम भी शामिल है। जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक करोड रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। परंतु अब उनसे जुड़ी एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया का यह स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गया है।
दरअसल एश्टन टर्नर इस वक्त बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तानी कर रहे हैं। जहां होबार्ट हरिकेनस के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह अपना घुटना चोटिल कर बैठे हैं। टर्नर को अपने इस चोट का सर्जरी करवाना पड़ा है। वह बिग बैश लीग के इस सीजन के आगे के मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स ने एश्टन टर्नर के चोट के विषय में जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा है कि, वह दाहिने घुटने में मेनिस्कस की चोट के कारण सर्जरी के बाद बिग बैश लीग के बाकी बचे हुए मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
This doesn’t look good. Ashton Turner pulls up immediately after his first ball and hobbles off the field… #BBL13 pic.twitter.com/LnnaYQv1mh
— 7Cricket (@7Cricket) December 20, 2023
एश्टन टर्नर कि, इस चोट के कारण लखनऊ सुपर जांयट्स की भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। क्योंकि लखनऊ ने जिन 6 खिलाड़ियों पर मिनी ऑक्शन के दौरान बोली लगाई थी। उसमें एश्टन टर्नर का नाम भी शामिल है। वैसे इंडियन प्रीमियर लीग के 22 मार्च से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि,वह आगामी IPL 2024 सीजन तक पूरी तरीके से फिट हो पाएंगे या फिर नहीं?