HomeIND vs AUSTeam India में वापसी के बाद रहाणे का First Reaction आया सामने,...

संबंधित खबरें

Team India में वापसी के बाद रहाणे का First Reaction आया सामने, लंबा-चौड़ा चिट्ठा लिखकर बता दिया जीवन का मूल मंत्र

इंग्लैंड के द ओवल में आगामी 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। इस टीम में करीब 15 महीने के लंबे अंतराल के बाद स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। BCCI द्वारा भारतीय टीम का ऐलान करने के बाद पहली बार अजिंक्य रहाणे की प्रतिक्रिया आई है। महामुकाबले के लिए भारतीय टीम में हुई वापसी को अजिंक्य रहाणे ने अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है।

आखिर क्यों पड़ गई रहाणे की जरूरत

दरअसल पिछले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बैटिंग करने का अवसर मिला था। परंतु वह उसे भुना नहीं पाए थे। इसके अलावा पिछले वर्ष 30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल होकर लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर प्रतीत हो रहा था। अजिंक्य रहाणे के आने से भारत को मध्य क्रम में मजबूती मिलेगी।

अजिंक्य रहाणे की प्रतिक्रिया

भारतीय टीम में वापसी के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रोफाइल पर लिखा कि, “मैंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में एक बात जरूर सीखी है। वह यह है कि यह सफर इतना आसान नहीं है। कभी-कभी ऐसा जरूर होता है कि आप जैसी योजना बना रहे हैं चीजें वैसी न घटित हो। शायद यही वजह है जिससे रिजल्ट में काफी फर्क देखने को मिलता है। परंतु मैंने यह जरूर सीखा है कि, तेजी से आगे बढ़ते हुए आप चीजें जरूर समझ सकते हैं और यदि आप आगे भी ऐसी मेहनत करते रहेंगे तो इसका रिजल्ट आपको जरूर मिलेगा।”

कड़ी मेहनत पर फोकस

अजिंक्य रहाणे ने आगे लिखा कि, “आज जब मैं अपने करियर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं हमेशा रिजल्ट के पीछे भागता रहा। परंतु आपको कड़ी मेहनत करते रहनी चाहिए। यह नहीं सोचना चाहिए कि इसका रिजल्ट क्या होगा। क्योंकि मुश्किल परिस्थितियों में जब आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो आप के खेल में निखार आता है।”

34 वर्षीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेला था। इसके अलावा उन्हें भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में हिस्सा लिए हुए 7 वर्ष और वनडे खेले हुए 5 वर्ष बीत चुके हैं।

WTC 2023 के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय