टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का हिस्सा बनाए जाने का भज्जी ने BCCI के सिलेक्शन कमेटी की सराहना की है। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई है। हरभजन सिंह का मानना है कि, श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की स्थिति में BCCI के पास अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। दूसरी तरफ उन्होंने सूर्य कुमार यादव के न होने पर टीम को उनकी कमी खलने की बात कही है।
रहाणे के पास अनुभव
हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि, “स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने ढेर सारे मैचों में भारत की कप्तानी की है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।उनके पास बेहतरीन तकनीकी है। मुझे लगता है कि यह फैसला उनके मौजूदा IPL फार्म को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है।उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है। वह एक बड़ा खिलाड़ी है, मुझे उम्मीद है कि वह उन पर दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरेंगे। मैं अजिंक्य रहाणे के चयन का 100% समर्थन करता हूं। यह एक अच्छा फैसला है। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था।”
SKY को भी टीम मे मिलनी चाहिए थी जगह
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,” सूर्य कुमार यादव को भी टीम का हिस्सा होना चाहिए था। चयनकर्ता तीन स्पिनरों के बजाय एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जा सकते थे। क्योंकि मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो विपक्षी टीम को तहस-नहस कर सकता हो। भारतीय टीम में केवल सूर्य कुमार यादव ऐसा कर सकते थे। अगर चयन का आधार IPL है, तो उन्होंने भी अपने खराब फॉर्म से वापसी करते हुए दोबारा अपनी लय हासिल कर ली है।”
WTC 2023 के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।