Homeबड़ी खबरेंAsia Cup 2023 से बाहर होगा Pakistan या फिर रद्द हो जाएगा...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 से बाहर होगा Pakistan या फिर रद्द हो जाएगा टूर्नामेंट? समझिए पूरा माजरा

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर छिड़े विवाद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस अहम टूर्नामेंट की मेजबानी का सपना संजोए बैठे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है।दरअसल श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तान की तरफ से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया गया है। जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान सितंबर माह में होने वाले एशिया कप 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान टूर्नामेंट से जुड़े लगभग सभी मैचों का आयोजन अपनी मेजबानी में कराना चाहता था। केवल भारत से जुड़े मैचों का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात चल रही थी। लेकिन इस पर बात बनती हुई नहीं दिख रही है।

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर रहा है। जिस कारण पाकिस्तान के कहने पर हाइब्रिड मॉडल को अधिक जोर दिया जा रहा था। परंतु अब जब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बोर्डों ने भारत का समर्थन कर दिया है तो पाकिस्तान का पक्ष काफी कमजोर हो गया है।

जल्द होगी बैठक

एशिया कप की मेजबानी से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए इसी महीने के अंत में या अगले माह के प्रथम सप्ताह में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ACC के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य इस बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा ले सकते हैं। परंतु उससे पहले यह मामला सामने आ रहा है कि भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की गोलबंदी होने के कारण पाकिस्तान को कुछ बड़ा हासिल होने वाला नहीं है।

नजम सेठी की तरफ से भी बार-बार एक बात कही जा रही है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन ली जाती है, तो उनकी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। ऐसे में अधिक संभावना यह है कि इस एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के बगैर होगा या फिर इसे रद्द कर दिया जाएगा। एशिया कप के रद्द होने पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक वनडे सीरीज कराए जाने की संभावना पर भी जोर दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय