आज दोपहर 3:00 बजे से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह दूसरा मौका है। जब वह इस अहम टूर्नामेंट के खिताबी जंग में हिस्सा लेने जा रही है। भारत और आस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देशों की टीमों ने ICC की लगभग सभी ट्राफियां जीती हैं, परंतु ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब इन दोनों में से किसी के भी पास नहीं है। क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। और पहली मर्तबा खिताबी जंग में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। उस दौरान कीवी टीम ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को मात दी थी। ऐसे में दोनों देशों की टीमें कमर कस चुकी हैं। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि मैच के दौरान पिच का व्यवहार, मौसम का हाल और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल?
यह मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाना है। अभी तक इस मुकाबले को लेकर पिच की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें यह साफ देखा जा रहा है कि पिच पर हरी घास है, जिस कारण इस पर तेज गेंदबाज हावी होते हुए नजर आएंगे। वहीं अगर टीमों के पहली पारी के औसत की बात करें तो वह 343 रन है। जबकि चौथी पारी का औसत स्कोर 156 है। इस वजह से यहां दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। वही मौसम की बात करें तो यूके के मेट ऑफिस के मुताबिक आज सुबह वहां का मौसम साफ रहने वाला है, और बारिश की संभावना 5 फ़ीसदी से भी कम है। जिससे यह संकेत मिल रहा है कि यह मुकाबला बिना किसी रूकावट के खेला जा सकेगा।
कहां देख पाएंगे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?
IPL देखने के आदि हो चुके दर्शकों के लिए बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला आप जियोसिनेमा पर नहीं दे पाएंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा। जो सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा इस मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं। वहीं मुकाबले का लाइव प्रसारण डीडी फ्री डिश के चैनल डीडी स्पोर्ट पर भी उपलब्ध रहेगा। जहां आप फ्री में इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।