वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है। 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महामुकाबला होने वाला है। और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। क्या हैं वो बड़े खुलासे जानने के लिए देखते रहें Cricinformer…
दरअसल, WTC फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ ने जो प्रेस कांफ्रेंस की उसमे उनसे कई सवाल किए गए। सबसे पहले उनसे पुछा गया कि,
Q1. आप अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी ICC ट्राफी नहीं जीत रहे, आपने 10 साल से कोई भी ICC ट्राफी नहीं जीती है…इसपर द्रविड़ ने बयान दिया…
A1. हम पर किसी तरह का दबाव नहीं है। मेरे कहने का मतलब है कि हम ICC ट्रॉफी जीतने का किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। निश्चित तौर पर ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा, लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि यह दो साल की कड़ी मेहनत है। कई सफलताएं हासिल करने के बाद ही आप यहां तक पहुंचते हैं। इसलिए हमारे पास कई सकारात्मक पहलू हैं। ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतना, यहां इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराना, हर जगह हर टीम को कड़ी टक्कर देने की क्षमता इस टीम के पास है। यह चीजें केवल इसलिए नहीं बदल जाएंगी कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। यह वास्तव में एक बड़ा मौका है।
Q2. इसके बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ से जब पुजारा के बारें में सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा…
A2. मेरी पुजारा से बात हुई है, उनकी बल्लेबाजी को लेकर। उनका प्रदर्शन भी इंग्लैंड में काफी अच्छा है। चेतेश्वर पुजारा के पास टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है। लेकिन खेल में कुछ भी बदल सकता है। मैं मानता हूं कि एक फॉर्मेट का खिलाड़ी होना आसान नहीं है। इसलिए उम्मीद है कि वो अच्छा खेलेंगे। वो हमेशा अपना अच्छा देने की कोशिश करते हैं।
Q3. इसके बाद IPL में अपनी परफॉरमेंस से सबको चौकाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के रहाणे 2.0 पर राहुल द्रविड़ ने बयान दिया…
A3. अजिंक्य रहाणे काफी अच्छे स्लिप के फील्डर है और उन्होंने भारत को कई मुकाबलों में अकेले अपने दम पर जीते दिलाई है।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ इस प्रकार है…
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (VC), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है…
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , जयदेव उनादकट