वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। उससे पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसकी मेजबानी को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे तो एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास है। परंतु भारत के पाकिस्तान दौरे पर न जाने की स्थिति में इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ट्रांसफर किए जाने की बात जोर-शोर से चल रही थी।
इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहने वाली है। पाकिस्तान की सरजमीं पर भारत के न खेलने के फैसले के कारण भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई या किसी अन्य न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का विकल्प दिया जा सकता है।
न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा भारत
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और PCB के बीच चल रहे गतिरोध के बीच दोनों बोर्ड में एक-दूसरे के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है। हालांकि, अभी तक इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि वह विदेशी स्थल कौन सा होगा।संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड में से किसी देश को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले समेत पांच मैचों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।
एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। पहले ग्रुप की तीसरी टीम अभी तय नहीं है। क्वालीफायर के बाद उसका निर्धारण हो जाएगा। इसके अलावा दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है। इस टूर्नामेंट में 13 दिनों के भीतर 13 मुकाबले खेले जाएंगे।
आपको बता दें,भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संबंध ठीक नहीं होने के कारण BCCI ने भारतीय टीम को पाक दौरे पर जाने से मना कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी देकर मुद्दे को तूल पकड़ा दिया है।