Homeफीचर्डWPL 2023: एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी और मुंबई के बीच जंग आज,जानिए...

संबंधित खबरें

WPL 2023: एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी और मुंबई के बीच जंग आज,जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है।WPL का पहला नाकआउट मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने WPL की सभी पांचों टीमों के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया था। जिस कारण उसे डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिल गई है।

लगातार पांच मुकाबले जीते

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 143 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ धमाकेदार तरीके से अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। इसके बाद शुरुआती पांच मुकाबलों तक उसने अपने विजय अभियान को जारी रखा।मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में केवल 2 टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।18 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर उसका विजय रथ रोका था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी लीग स्टेज में मुंबई को 9 विकेट से हराया। MI ने अपना लीग स्टेज 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ खत्म किया है।

यूपी ने 8 में से 4 मुकाबलों में मारी बाजी

यूपी वारियर्स ने भी गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। जिसके बाद दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने उसे 42 रनों से हरा दिया। यूपी ने एक बार फिर से वापसी करते हुए तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के खिलाफ जीता। जबकि चौथे और पांचवें मुकाबले में उसे फिर से हार का सामना करना पड़ा। यूपी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग के अंतिम स्टेज में तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने की आवश्यकता थी। जिसके बाद उसने गुजरात और मुंबई के खिलाफ धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में यूपी को दिल्ली के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में खूब रन बने हैं। परंतु जैसे-जैसे लीग स्टेज आगे बढ़ा तो यह पिच स्पिन के लिए मददगार साबित हुई। जिस वजह से रन बनना भी कम हो गया।इस पिच का औसत स्कोर 130 रन है। यहां एक बार फिर से स्पिन को मदद मिल सकती है। वहीं बात मौसम की करें तो नवी मुंबई में शुक्रवार को बारिश की आशंका न के बराबर है। जबकि रात का तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग-11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, इजाबेल वॉन्ग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका ईशाक।

यूपी वॉरियर्ज संभावित प्लेइंग-11

एलिसा हीली (विकेटकीपर और कप्तान), श्वेता सेहरावत, देविका वैद्य, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय