भारत और पाकिस्तान के चलते एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर उठा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान के दौरे पर जाने से बच रहा है। इसी बीच BCCI और PCB ने मिलकर इस मसले का काफी हद तक समाधान निकाल लिया है।एशिया कप की मेजबानी अब पाकिस्तान के पास ही रहने वाली है। पाकिस्तान की सरजमीं पर भारत के न खेलने के फैसले के कारण भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई या किसी अन्य न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का विकल्प दिया जाएगा।
भले ही भारत और पाकिस्तान ने इस मसले को हल करने का प्रयास किया है। परंतु पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आग में घी डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान नजीर ने भारतीय टीम का मजाक बनाने का दुस्साहस किया है। इमरान नजीर का कहना है कि भारत पाकिस्तान आने को तैयार नहीं है क्योंकि उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ मैच हारने का डर है। सुरक्षा का मुद्दा उनके डर को छिपाने का एक बहाना मात्र हैं।
क्या बोल गए इमरान नजीर?
नादिर अली के एक पॉडकास्ट में इमरान नजीर ने कहा कि, “कोई सुरक्षा कारण नहीं है। जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान आई हैं। अन्य टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है।ये सब सिर्फ कवर-अप हैं। सच्चाई यह है कि एशिया कप खेलने के लिए भारत पाकिस्तान नहीं आएगा क्योंकि वे हारने से डरते हैं। सुरक्षा तो बस एक बहाना है। आओ और क्रिकेट खेलो। जब आप राजनीति खेलना शुरू करते हैं, तो कोई रास्ता नहीं है,”
उन्होंने आगे कहा, “लोग भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं, क्योंकि इसमें एक अलग स्तर का उत्साह है। पूरी दुनिया इसे जानती है। यहां तक कि हम क्रिकेटरों को भी लगता है कि क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान का मैच होना चाहिए।” हम इतना क्रिकेट खेलते थे। वे इतनी संतुलित टीम हैं, लेकिन वह हारना बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह एक खेल है; आप कुछ मैच जीतेंगे, और कुछ हारेंगे।”
भारतीय टीम ने साल 2006 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट और एक वनडे सीरीज खेली गई थी। उस दौरान टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि वनडे सीरीज को भारत ने 4-1 से जीत लिया था।