Homeफीचर्डन्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान,इस...

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर आयोजित होने जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं टेस्ट सीरीज के लिए जहां तेज गेंदबाज हसन अली की टीम में वापसी हुई है, वहीं युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम को भी टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में संन्यास लेने वाले अजहर अली के जाने के बाद कामरान ग़ुलाम टीम में उनकी जगह लेंगे।

गुलाम को इससे पहले कायद-ए-आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए साल 2021 में टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। अभी हाल ही में कायद-ए-आजम सीजन में, गुलाम ने 42.64 की औसत से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 597 रन बनाए हैं। जिसके बाद उन्हें दोबारा मौका दिया गया है।वहीं तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।

सीरीज के दौरान पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना कराची में खेला जाएगा इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में 3 से 7 जनवरी के बीच होगा। जिसके उपरांत तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। पहला एकदिवसीय मैच 10 जनवरी,दूसरा 12 जनवरी और तीसरा 14 जनवरी को कराची में संपन्न होगा।

पाकिस्तान टेस्ट टीम

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नोमान अली, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद, जाहिद महमूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय