Homeफीचर्डSachin की फटकार, Youngster पर किया शब्दों से वार

संबंधित खबरें

Sachin की फटकार, Youngster पर किया शब्दों से वार

भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को हमने हमेशा एक शांत और ज़मीन से जुड़े हुए व्यक्ति के तौर पर देखा और जाना है। लेकिन अगर हम आपसे कहें की भगवान को भी गुस्सा आता है। चौंक गए न आप लेकिन ये सच है एक बार सचिन ने एक भारतीय Youngster को उसकी लापरवाही के चलते ऐसी फटकार लगाई जिसे सुन कर आप दंग रह जाएंगे। सचिन ने उस Youngster को डाटते हुए कहा की ‘दोबारा ऐसी गलती की तो भारत वापस भेज दूंगा।’

जानिए क्या थी Sachin के गुस्से की असली वजह?

चलिए अब आपको बताते है सचिन के गुस्से की असली वजह। 23 साल पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन टीम इंडिया के कप्तान थे और एक मैच के दौरान एक युवा खिलाड़ी पर वो भड़क उठे। इसका खुलासा सचिन ने एक कंपनी के एक कार्यक्रम में किया। सचिन ने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया में थे और मैं टीम का कप्तान था। हमारे साथ एक जूनियर खिलाड़ी भी था। वह पहली बार विदेशी दौरा कर रहा था। फील्डिंग करते वक्त वो क्राउड पर ज्यादा ध्यान दे रहा था।”

क्यों Youngster को भारत वापिस भेजने को तैयार थे Sachin?

महान बल्लेबाज़ सचिन ने आगे कहा, “वह लापरवाह हो गया था। जहां एक रन होता था,वो दो रन दे देता था। मैंने उसे बुलाया और उसके ऊपर अपना हाथ रखा। किसी को नहीं पता था कि मैं उस प्लेयर से क्या कह रहा था। मैंने उससे कहा कि अगर तुम ये दोबारा करोगे तो फिर मैं तुम्हें घर भेज दूंगा। वापस इंडिया जाओगे।” हालांकि इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय