ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में लगातार भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से खफा BCCI ने टीम इंडिया में बड़े परिवर्तन का मन बना लिया है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की चर्चा जोरों पर थी। उसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, दरअसल BCCI हार्दिक पांड्या को न सिर्फ टी-20 बल्कि वनडे मैचों के लिए भी कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि बोर्ड ने इस मसले पर पांड्या से भी बातचीत की है लेकिन पांड्या की तरफ से इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया है उन्होंने इस फैसले के लिए BCCI से समय मांगा है।
पांड्या क्यों है बेहतर विकल्प?
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 81 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 1160 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 25.58 का रहा है। वही बतौर गेंदबाज उन्होंने टी-20 फार्मेट में 62 विकेट चटकाए हैं। इसके अतिरिक्त 66 एकदिवसीय मुकाबलों में पांड्या ने 1386 रन बनाने के साथ 63 विकेट हासिल किए हैं। निःसंदेह हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से एक बेहतर खिलाड़ी रही हैं इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या ने IPL के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए उसे पहली बार में ही चैंपियन बनाया है। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी जीत चुकी है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अभी 29 वर्ष के हैं। और वह लंबे समय तक भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
रोहित पर क्यों गिर रही गाज?
अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए टी-20 विश्वकप के दौरान भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना कर बाहर हो गए थी। इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अतिरिक्त एशिया कप में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल का सफर नहीं तय कर पायी थी। जिसके पास से BCCI उनसे खफा है। इसके अलावा BCCI ने सिलेक्शन कमेटी को भी भंग कर दिया था। जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा से जल्द ही कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम की कप्तानी करते रहेंगे।