HomeIPL 2024अब IPL नहीं होगा टी20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों के चयन का...

संबंधित खबरें

अब IPL नहीं होगा टी20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों के चयन का मुख्य आधार, BCCI ने किया खुलासा

आगामी IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है इसके लिए खिलाड़ियों के चयन का मुख्य आधार अब तक इसी प्रीमियर लीग ही माना जाता था, हालांकि अब जो अपडेट निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार जानकारी मिली है कि अब ऐसा कोई जरूरी नहीं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी IPL से ही चुने जाएं।

दरअसल, प्रीमियर लीग के बाद आयोजित होने वाले इंटर्नेशनल टी20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों के चयन के लिए अजीत अगरकर के निर्देशन में एक समीति निर्धारित हो चुकी है, जो वर्ल्ड कप की टीम के चयन के लिए केवल IPL पर निर्भर नहीं होगी, इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों नें हिन्दुस्तान टाइम्स को दी, जिसमें इस बाद का स्पष्ट खुलासा कर दिया गया।

बीसीसीआई के सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को दी जानकारी

BCCI के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित किया है कि, “आईपीएल महत्वपूर्ण होगा लेकिन यह टी20 विश्व कप के लिए चयन का मुख्य मानदंड नहीं होगा। चयनकर्ताओं ने कमोबेश एक टीम तैयार कर ली है। जब तक कोई शानदार प्रदर्शन या फॉर्म में भारी गिरावट न हो, आईपीएल से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय