आगामी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है इससे पहले हमने पिछल प्रीमियर लीग के कुछ रिकॉर्ड को जानने का प्रयास किया तो पाया कि विराट कोहली और क्रिस गेल के नाम IPL के काफी बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन वहीं हमने जब और जानना चाहा तो पाया कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने प्रीमियर लीग में ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई दिग्गज कर ही नहीं पाया।
दरअसल, अब तक 16 सीजन में खेलते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा सात शतक लगाने काम किया है वहीं इनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम आता हैं जिन्होंने IPL खेलते हुए 6 शतक जड़ने का काम किया, हालांकि अब गेल भारतीय प्रीमियर लीग नहीं खेलते। वहीं अगर उस भारतीय खिलाड़ी की बात करें जिसने ऐसा कर दिखाया जो आज तक विराट और गेल भी नहीं कर पाये।
कौन है ये भारतीय खिलाड़ी?
जी हां, अब हम इस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, इन्होंने वैसे तो 4 सेंचुरी लगाने का काम किया है लेकिन इनकी सबसे खास बात ये है कि इन्होंने सबसे ज्यादा 3 शतक केवल एक ही टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ने का काम किया। प्रीमियर लीग में एक ही टीम के खिलाफ इतने ज्यादा शतक जडने वाले इस खिलाड़ी का नाम है केएल राहुल, हालांकि इनके बाद अब तक एक टीम के खिलाफ मात्र दो-दो शतक विराट व गेल ने लगाए हैं। इस दौरान गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो सेंचुरी लगाई और वहीं कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ दो शतक लगाए, हालांकि अब गुजरा लायंस टीम प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं है ये मात्र दो वर्षों के लिए आई थी।