प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर हैदराबाद से होगा। इससे पहले KKR की चिंताएं बढ़नी शुरू हो गई हैं क्योंकि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर रणजी सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हुए चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि इनकी कमर में लगी पिछली चोट उबरने के चलते इन्हें खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, एक अंदरूनी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि इन्होंने एक असपताल में पींठ का स्कैन कराया था जिससे पता चला है कि इनकी पिछली चोट बढ़ गई है। इनके करीबी सूत्र ने टीआईओ से बताया, “यह अच्छा नहीं लग रहा है। यह वही पीठ की चोट है जो बढ़ गई है। इसकी संभावना नहीं है कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे। उन पर आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करने का खतरा मंडरा रहा है।”
अय्यर की पीठ की पिछले साल सरजरी हुई थी जोकि अब फिर इनके लिये समस्या का कारण बन गई है, जिसके चलते ये रणजी में मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए दूसरी पारी में 95 रन बड़ी मुश्किल से बना पाए, इसी बीच इन्हें अपने फिजियो की दो बार जरूरत पड़ी, इस बजह से ये पांचवे दिन का मुकाबला नहीं खेल पाए।
आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचो की टेस्ट श्रृंखला का अय्यर हिस्सा थे और इसी कमर दर्द की समस्या के चलते इन्हें बीच सीरीज से अपना नाम वापस लेना पड़ गया। फिर कुछ दिनों बाद NCA नें इन्हें मैच फिट करार दे दिया और इन्होंने रणजी मुकाबले में भाग नहीं लिया जिसके चलते क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें अपने सेंट्रल कॉट्रेक्ट से बाहर कर दिया। फिर इसके बाद इन्होंने रणजी के सेमिफाइनल में मुंबई की तरफ से टीम में भाग ले लिया और फिर इनके सामने ये समस्या दीवार बनकर खड़ी हो गई है।