Homeफीचर्डNew Distribution Model of ICC से BCCI होगा और मालामाल, अहम जानकारी...

संबंधित खबरें

New Distribution Model of ICC से BCCI होगा और मालामाल, अहम जानकारी आई सामने

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। BCCI कि आय अरबों-खरबो में पहले से ही है। इस बीच बोर्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल BCCI अब और भी अमीर होने वाला है। दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियों को संचालित करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अपने आगामी बिजनेस साइकल 2024 से 2027 तक के नए रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल का अनावरण करने की योजना पर काम कर रहा है। जिसमें BCCI को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।नए रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के तहत BCCI को करीब 40% के आसपास हिस्सा मिलने की उम्मीद है। जो 230 मिलियन डॉलर के लगभग होगा।

600 मिलियन डालर की होगी कमाई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को पांच अलग-अलग क्षेत्रों में मीडिया राइट्स बेचने के बाद 600 मिलियन डालर की सालाना कमाई होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बिक्री में 320 मिलियन डालर की कमाई हुई है। जिसमें 300 मिलियन डालर अकेले डिज्नी ने भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार के लिए दिया है। ‌

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के नए रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल में भारत के बाद सबसे अधिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मुनाफा होगा।ECB,ICC की कुल कमाई का 6.89 प्रतिशत हिस्सा ले सकता है। जो सालाना 41.33 मिलियन डॉलर के आसपास रहेगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को 6.25 फ़ीसदी, पाकिस्तान को 5.75 फ़ीसदी हिस्सा मिल सकता है। जो क्रमशः 37.5 मिलियन डॉलर और 34.51 मिलियन डॉलर के लगभग होगा। बाकी बोर्डों की कमाई 5 फ़ीसदी से कम रहेगा।

ICC के 6 मिलियन डालर की कमाई में से 12 पूर्ण सदस्यों को 532.84 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। जो कुल कमाई का 88.81 फ़ीसदी हिस्सा होगा। जबकि एसोसिएट सदस्य बोर्डों को 11.19 फीसदी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय