Homeफीचर्डWTC 2023 के फाइनल से पहले आया मास्टर ब्लास्टर का बयान, तेंदुलकर...

संबंधित खबरें

WTC 2023 के फाइनल से पहले आया मास्टर ब्लास्टर का बयान, तेंदुलकर ने इन दो खिलाड़ियों पर लगाया दांव

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में चंद घंटों का समय बचा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला आज दोपहर 3:00 बजे से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसी बीच भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तरफ से भी WTC के फाइनल को लेकर एक बयान आया है। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम आत्मविश्वास में रहेगी क्योंकि यह पिच स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने वाली है। भारत को इस पिच से काफी फायदा मिलने वाला है।

सचिन तेंदुलकर ने 100MB से बातचीत करते हुए कहा कि,भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी खुश होंगे कि वह इस फाइनल मुकाबले को ओवल पर खेलने जा रहे हैं। ओवल की पिच इस तरह से है कि जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा यहां स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इसलिए इस मुकाबले में स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।

काउंटी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी होंगे अहम

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि, यह जरूरी नहीं है कि हमेशा स्पिनरों को टर्निंग विकेट ही मिले और उन्हें इसकी जरूरत पड़े। कभी-कभी वह उछाल भरी पिचों का भी फायदा उठा सकते हैं। काफी कुछ गेंद के चमकदार हिस्से पर भी निर्भर करता है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया में टेस्ट के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को लेकर भी अपनी राय रखी। तेंदुलकर ने कहा कि बेशक काउंटी क्रिकेट में खेलना काफी महत्वपूर्ण हो सकता है, पुजारा और लाबुशेन ने ही काउंटी क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। परंतु स्मिथ का प्रदर्शन इन दोनों बल्लेबाजों से बेहतर नहीं था। इस मुकाबले में वह बेहतर साबित हो सकते हैं क्योंकि परिस्थितियां अलग है।

WTC 2023 के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।

WTC 2023 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, जोश इंग्लिस और टॉड मर्फी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय