Homeफीचर्ड'एक मैच हारने का मतलब यह नहीं कि वह कप्तानी के लिए...

संबंधित खबरें

‘एक मैच हारने का मतलब यह नहीं कि वह कप्तानी के लिए खराब.…’,हिटमैन के बचाव में उतरा वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय टीम पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।महेंद्र सिंह धोनी का नेतृत्व रहा हो या फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का दोनों ने अपने समय में न सिर्फ स्वदेशी धरती बल्कि विदेशी धरती पर भी भारत का परचम लहराया है।साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट की कमान संभालने के बाद रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन नेतृत्व करते हुए भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल तक पहुंचाया। परंतु वह इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। भारत को WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा लगातार लोगों के निशाने पर है। क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पिछला फाइनल हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम की कमान छोड़ दी थी। जिस कारण अब रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की चर्चा जोरों पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद कप्तानी से हटाने या न हटाने का निर्णय चयनकर्ता ले सकते हैं। इन सबके बीच रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का साथ मिला है। माइकल क्लार्क ने कप्तान रोहित शर्मा का बचाव करते हुए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बताया है।

माइकल क्लार्क का बयान

माइकल क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, “रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान हैं। मैं उनके ऊपर अपना विश्वास बनाए रखूंगा। उन्हें आक्रामक रवैये के साथ कप्तानी करना पसंद है। उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ काफी सफलता मिली है।वह भारतीय टीम को सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं जीता सका तो इसका मतलब यह नहीं कि वह भारत के नेतृत्व के लिए सही व्यक्ति नहीं है।”

क्लार्क ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा ने जब टीम इंडिया का नेतृत्व शुरू किया, इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमें रोहित शर्मा के शतकों के बारे में सोचना चाहिए। वह काफी अच्छा कप्तान है। एक फाइनल हारने से वह खराब कप्तान नहीं हो जाता और न ही भारत को यह एक खराब टीम साबित करता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय