विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में है। इस हार के बाद कप्तान रोहित और राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच जहां एक तरफ रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छीनने की बात चल रही है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ICC टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को कोचिंग से हटा देना चाहिए। इस प्रकरण को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक बयान में द्रविड़ का बचाव किया है। ग्रीम स्मिथ का मानना है कि, राहुल द्रविड़ एक क्वालिटी मैन और क्वालिटी परफार्मर हैं। उन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए।
ग्रीम स्मिथ का बयान
एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, “जब आप टीम इंडिया में एक लीडर की भूमिका निभाते हैं तो आपसे कई उम्मीदें होती हैं। जिसे आपको पूरा करना होता है। भारत के पास ढेर सारे क्वालिटी प्लेयर्स हैं। अगर भारत चाहे तो वह 2 से 3 टीमें उतार सकता है। परंतु भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने स्क्वॉड को संतुलित करना होता है। विभिन्न टूर और अलग-अलग फार्मेट में स्क्वॉड को बैलेंस करना आसान नहीं होता।”
ग्रीम स्मिथ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ये कई बड़े फैसले हैं। जिसको लेते हुए राहुल द्रविड़ अपनी टीम को आगे ला रहे हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि वह अपने स्कॉवड को किस तरीके से मैनेज करते हैं। वह एक क्वालिटी मैन और क्वालिटी परफार्मर हैं। उन्होंने बतौर कोच इसे करके दिखाया है। भारतीय टीम के पुनर्निर्माण के लिए उन्हें और मौका दिया जाना चाहिए।
WTC के फाइनल में मिली शर्मनाक हार
आपको बता दें, बीते 7 से 11 जून के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सपना तोड़ते हुए उसे 209 रनों से हराया था। इस दौरान कंगारू टीम के सामने भारतीय क्रिकेटर गेंद और बल्ले दोनों से नतमस्तक नजर आए थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी दूसरी पारी में 444 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 234 रनों पर सिमट गई थी।