एशिया कप 2023 की मेजबानी का मंसूबा पाले बैठे पाकिस्तान को जब यह पता चला कि ये टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मोड में पाकिस्तान की धरती के साथ-साथ श्रीलंका की धरती पर भी आयोजित किया जाएगा। उसके बाद से पाकिस्तान की हालत खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है। एशिया कप में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी न कर पाने का कसर वह भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल पर उतार रहा है। BCCI से बुरी तरीके से राजनैतिक हार के बाद PCB कभी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगामी 15 अक्टूबर(संभावित) को होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर अड़ंगा डाल रहा है।तो कभी वह अफगानिस्तान से होने वाले मुकाबले के वेन्यू को लेकर राग अलाप रहा है।
PCB का नया अड़ंगा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आगामी वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाले सभी देशों के पास संभावित शेड्यूल भेजकर उनसे राय मांगी है। जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया है कि, BCCI और ICC ने वर्ल्ड कप के लिए अस्थाई कार्यक्रम PCB को सौंपा है। जिस पर पाकिस्तान टीम की रणनीति विशेषज्ञ और विश्लेषक विचार-विमर्श कर रहे हैं। जिसमें से यह बात निकलकर सामने आई है कि PCB के अधिकारी कुछ कार्यक्रम और वेन्यू को लेकर सहज नहीं है। उन्हें चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया से खेलने में आपत्ति है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर पाकिस्तान को अफगानिस्तान के राशिद खान और नूर अहमद जैसे बेहतरीन स्पिनरों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उसे हार का डर सता रहा है। वहीं बेंगलुरु की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। परंतु इसका पता नहीं चल पाया है कि पाकिस्तान को बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया का सामना करने से क्या दिक्कत है?
चेन्नई में नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान
PCB को वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेलने से मना करने का सुझाव दिया है। क्योंकि यह स्थल ऐतिहासिक रूप से स्पिनरों के मुफीद रहा है। चेन्नई के आंकड़े इसके गवाह हैं। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान इस शेड्यूल में बदलाव करते हुए चेन्नई में आस्ट्रेलिया और बेंगलुरु में अफगानिस्तान से खेलने की योजना बना रहा है। PCB की तरफ से ICC और BCCI के सामने यह मांग रखी जा सकती है। वहीं इस प्रकरण को लेकर BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि ICC के सदस्यों से सुझाव मांगना प्रोटोकॉल का हिस्सा है। अगर किसी को शेड्यूल में बदलाव करवाना है तो फिर उसके लिए उचित कारण बताना होगा।
बताते चलें कि,पाकिस्तान ने वेन्यू को लेकर जो नया बवाल छेड़ा है, उससे आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों पर गहरा असर पड़ रहा है। इसके चलते ICC और BCCI को वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान करने में देरी हो रही है। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब महज 4 से 5 महीने का वक्त रह गया है।