Homeफीचर्डलाहौर में राजनैतिक उथल-पुथल से हालात खराब,PSL पर छाया संकट का बादल

संबंधित खबरें

लाहौर में राजनैतिक उथल-पुथल से हालात खराब,PSL पर छाया संकट का बादल

इन दिनों पाकिस्तान में PSL का आयोजन अपने अंतिम चरण में है। परंतु एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। वजह यह है कि पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ का पहला मुकाबला आज खेला जाना है। परंतु उससे पहले लाहौर के हालात बिगड़ चुके हैं।PSL की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मैच के एक दिन पूर्व पाकिस्तान में बड़ा राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिला है।जिसके प्रभाव से PSL भी अछूता नहीं रहा है।

प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके खिलाड़ी

इस समय लाहौर में हालात इतने खराब है कि लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान की टीमें प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा तक नहीं ले सकीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाहौर में चारों तरफ पुलिस और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के बीच झड़प जारी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इमरान खान को पाकिस्तान सरकार गिरफ्तार करना चाहती है। बताया जा रहा है कि पुलिस बल के प्रयोग और आंसू गैस के खिलाफ इमरान खान के समर्थकों ने पथराव किया है जिस कारण तनाव बढ़ गया है। शहर में हो रहे उपद्रव से पाकिस्तान के आम जनमानस का जीवन तो प्रभावित हो ही रहा है परंतु PSL में भाग लेने पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों के जानमाल की सुरक्षा एक बार फिर से कटघरे में खड़ी है।

मैच के आयोजन पर संशय

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, जिस इलाके में इस प्रकार के उपद्रव हो रहे हैं। उससे महज कुछ ही दूरी पर PSL की टीम लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ी एक होटल में ठहरे हुए हैं। जबकि लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम भी चंद मिनटों की दूरी पर है। ऐसे में मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तान के खेल पत्रकार फरीद खान ने बताया है कि PSL को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। जिसमें इस मुकाबले को पोस्टपोन करने पर विचार किया जा सकता है। दावा यह भी किया जा रहा है कि नॉकआउट के मैचों को कराची शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा बचे हुए 4 मैचों के लिए पाकिस्तान के पास यूएई भी एक अच्छा विकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय