टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को मुंबई में नार्वे के डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के सदस्यों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान विराट कोहली क्विक स्टाइल के साथ स्टीरियो नेशन के गाने ‘इश्क’ पर डांस करते हुए नजर आए।इस दौरान विराट ने डांस क्रू के सदस्यों के साथ फोटो भी सूट करवाया। इस सूट के दौरान विराट कोहली ने एक रील भी बनाई। जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड भी किया है।इस रील में क्विक स्टाइल का एक सदस्य बैट उठाता है जिसके बाद उसे समझ नहीं आता है उसे क्या करना है। इस बीच विराट कोहली की एंट्री होती है और विराट बल्ला पकड़कर डांस करने लगते हैं। विराट को डांस करते देख क्विक स्टाइल के सदस्य उन्हें फालो करते हुए डांस का स्टेप दोहराते हैं।
क्विक स्टाइल का क्रेज
क्विक स्टाइल नार्वे का एक डांस क्रू है। यह समूह भारत और पाकिस्तान के गानों पर डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है।क्विक स्टाइल ने कुछ महीने पहले एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग ‘काला चश्मा’ और ‘साड्डी गली’ गाने पर डांस करते हुए वीडियो अपलोड किया था। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था। विराट कोहली और क्विक स्टाइल द्वारा अपलोड किए गए इस रील को महज कुछ ही घंटों में 30 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
विराट ने जड़ा था शतक
हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 364 गेंदों पर 186 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से निकला यह 28 वां शतक था। जो 1205 दिनों के बाद आया। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के ड्रा होने के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। WTC का फाइनल मुकाबला आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है। जिसमें विराट से काफी उम्मीदें हैं।