Homeफीचर्डक्या कुलदीप यादव के साथ एक बार फिर होगा बांग्लादेश वाला खेल?...

संबंधित खबरें

क्या कुलदीप यादव के साथ एक बार फिर होगा बांग्लादेश वाला खेल? कप्तान रोहित के लिए अंतिम एकादश चुनना बड़ा सिर दर्द!

1 अरब 35 करोड़ से अधिक की जनसंख्या वाले हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए टीम इंडिया में जगह बना पाना न केवल चुनौतीपूर्ण बल्कि एक मुश्किल कार्य है। परंतु यदि भारतीय टीम में कोई खिलाड़ी अपनी जगह बना ले और वह अंतिम एकादश में शामिल होकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल कर ले तो ऐसी स्थिति में उसे अगले मुकाबले से बाहर बैठाना कितना कठिन है। इस बात से आप बखूबी वाकिफ होंगे। परंतु पिछले वर्ष एक ऐसा ही प्रकरण देखने को मिला। जब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बावजूद दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा। उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के लिए यह एक रिस्क भरा निर्णय था। जिस वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। परंतु श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

यजुवेंद्र चहल के फिट होने की स्थिति में कुलदीप फिर से बाहर

बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अपने निर्धारित 10 ओवरों के स्पेल में 51 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का तीसरे वनडे मैच में खेलना तय नहीं है। बताया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में उन्हें चहल के अनफिट होने की वजह से टीम में शामिल किया गया था। यदि यजुवेंद्र चहल रविवार तक फिट हो जाते हैं तो कुलदीप को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस चाइनामैन गेंदबाज के साथ एक बार फिर से बांग्लादेश वाला खेल होना तय है।परंतु बात यजुवेंद्र चहल की भी करें तो वह भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भी अंतिम एकादश से बाहर बैठाना उचित नहीं लगता। जिस कारण भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए अंतिम एकादश चुनना एक सिरदर्द बना हुआ है।

बैटिंग ऑर्डर में भी दिख रही है प्रतिस्पर्धा

रोहित शर्मा के लिए गेंदबाजों के चयन को लेकर ही असमंजस की स्थिति नहीं है, बल्कि बल्लेबाजों का चुनाव करना भी एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। यदि कप्तान ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ जाते हैं। तो अभी हाल ही में पिछले दौरे पर दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज ईशान किशन पीछे छूट जाते हैं। बात नंबर 4 के बैटिंग ऑर्डर की करें तो श्रेयस अय्यर को टीम में लेने की स्थिति में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिल पाता। खिलाड़ियों के बीच अंतिम एकादश में शामिल होने को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा होना टीम मैनेजमेंट और कप्तान के लिए भले ही एक चुनौतीपूर्ण स्थिति हो, परंतु यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय