Homeफीचर्डतीसरे वनडे से पहले राहुल का बीपी हाई! उपस्थिति पर संदेह

संबंधित खबरें

तीसरे वनडे से पहले राहुल का बीपी हाई! उपस्थिति पर संदेह

भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों का आखिरी मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। गुवाहाटी में खेले गए पहले मुकाबले में 67 रन तथा कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। परंतु तीसरे मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तीसरे मैच में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम के साथ उपलब्ध रहने को लेकर संशय बना हुआ है। राहुल द्रविड़ अस्वस्थ हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं जा पाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की वजह से बंगलुरु लौटना पड़ सकता है। 50 वर्षीय राहुल द्रविड़ के अस्वस्थ होने की वजह से भारतीय टीम को तीसरा मैच हेड कोच के बगैर खेलना पड़ सकता है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार शाम श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान द्रविड़ असहज महसूस कर रहे थे। क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। जिसके बाद उन्होंने दवा ली। हालांकि राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय टीम

15 दिसंबर को ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच में भारतीय टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जबकि श्रीलंका अंतिम मैच जीतकर अपने साथ कुछ अच्छी यादें लेकर वापस जाना चाहेगी। बात तिरुवनंतपुरम के पिच की करें तो यहां भी कोलकाता की तरह गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। यह पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है और इस स्टेडियम पर खेले गए अब तक के 4 अंतरराष्ट्रीय मैच लो स्कोरिंग वाले रहे हैं। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय