Homeफीचर्डक्या बदलने वाली टीम इंडिया की जर्सी? BCCI और स्पॉन्सर में पैसों...

संबंधित खबरें

क्या बदलने वाली टीम इंडिया की जर्सी? BCCI और स्पॉन्सर में पैसों को लेकर…

भारत में क्रिकेट की दीवानगी के कारण भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पहने जाने वाली नीली जर्सी और किट के स्पॉन्सरशिप के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों जोर आजमाइश करती रहती है। अभी भारतीय टीम की जर्सी और किट का स्पांसरशिप बायजू (Byju’s) के पास है। जिसने नवंबर 2023 तक BCCI के साथ करार को आगे बढ़ाने की डील की थी। परन्तु सोमवार को BCCI के अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में बायजू (Byju’s) और ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बोर्ड को बड़ा झटका दिया है।

9 जनवरी को हुए अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के दौरान जर्सी के स्पॉन्सरशिप पर चर्चा हुई। जिसमें स्पॉन्सर बायजू (Byju’s) ने पूर्व में हुए समझौते के तहत BCCI से 140 करोड़ों रुपए की बैंक गारंटी देने की मांग की। इसके अतिरिक्त प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी BCCI को झटका दिया। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने BCCI से ब्रॉडकास्टिंग के लिए 130 करोड़ के डिस्काउंट की मांग की है।‌ करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि बायजू (Byju’s) भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के स्पॉन्सरशिप से हट सकती है। ‌

दरअसल बायजू(Byju’s), BCCI से 140 करोड़ की बैंक गारंटी चाहता है। जबकि BCCI का कहना है कि बायजू(Byju’s) मार्च महीने तक भारतीय टीम के जर्सी का स्पॉन्सरशिप करें। लेकिन बायजू(Byju’s) नवंबर महीने तक भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पॉन्सरशिप करने को तैयार है लेकिन उनकी तरफ से एक शर्त है।बायजू(Byju’s) चाहता है कि इसके लिए 35 मिलियन अमेरिकी डालर की डील होनी चाहिए।जिस पर दोनों के बीच मतभेद है। आपको बता दें बायजू(Byju’s) ने साल 2019 में OPPO के स्थान पर टीम इंडिया के जर्सी का स्पॉन्सरशिप लिया था।तब से वह स्पॉन्सरशिप का जिम्मा संभाल रही है। लेकिन इस बीच अगर बात नहीं बनती तो आप एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी और किट में बदलाव देखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय