भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर BCCI का सिर दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में और अधिक समय लगेगा। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका खेलना मुश्किल है। दरअसल जसप्रीत बुमराह पीठ की दर्द के समस्या से अभी तक नहीं उबर सके हैं। उन्हें रिहैब से गुजरना होगा। जिसमें करीब एक महीने से अधिक का समय लग सकता है।आपको बता दें जसप्रीत बुमराह के लिए पीठ दर्द की समस्या टी20 विश्व कप 2022 के पहले से ही बनी हुई है। जिससे ठीक होने के बाद वह वापसी के लिए उपलब्धता थे। लेकिन उन्हें नई चोट लग गई।
पास कर चुके थे NCA का टेस्ट
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी हाल ही में मैच खेलने के लिए NCA द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था। जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनकी वापसी भी हो गई थी। परंतु जब उनका वर्कलोड बढ़ाया गया तो वह असहज महसूस करने लगे। जिसके बाद टीम प्रबंधन ने रिस्क न लेते हुए उन्हें वनडे सीरीज में खेलने से मना कर दिया। यदि जसप्रीत बुमराह का रिहैब में सब कुछ ठीक रहता है तो उम्मीद जताई जा रही है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे हाफ में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
कप्तान ने दी सफाई
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने एनसीए में कड़ी मेहनत की। परंतु वह जब पूरी तरीके से अपनी फिटनेस हासिल करने के करीब थे। तभी उनकी चोट एक बार फिर उबर आई और वह अपनी पीठ में जकड़न को लेकर शिकायत करते हुए नजर आए।