Homeफीचर्डकेएल राहुल ने बनाया था श्रीलंका को कम रनों पर समेटने का...

संबंधित खबरें

केएल राहुल ने बनाया था श्रीलंका को कम रनों पर समेटने का मास्टर प्लान, कुलदीप यादव ने किया बड़ा खुलासा

एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने सुपर 4 में पहले पाकिस्तान को उसके बाद श्रीलंका को पटखनी दी। दोनों मैचों में टीमें जरूर बदली परंतु भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के प्रदर्शन में किसी भी तरीके का बदलाव नहीं आया। उन्होंने आर प्रेमदास स्टेडियम में पांच विकेट चटकाकर पहले पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया। इसके बाद मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ लो स्कोरिक मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन के चलते इस समय उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेने वाले कुलदीप ने अपने एक विकेट का श्रेय टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिया है। यह विकेट श्रीलंका के बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा का है। मंगलवार के दिन मुकाबले के वक्त वह कुलदीप यादव की एक गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में आउट हुए थे। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर में एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए 150 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत-श्रीलंका मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुलदीप यादव ने अपने एक विकेट के लिए केएल राहुल को श्रेय देने की बात कही है। कुलदीप यादव ने कहा कि,”केएल राहुल के साथ हमने बॉल के अधिक टर्न होने की स्थिति में चौथे या पांचवें स्टंप की तरफ फेंकने का प्लान किया था। इसी प्लानिंग के तहत हमने आज अपना दूसरा विकेट चटकाया। और उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमने इसी प्लानिंग से शादाब खान को आउट किया था। मैं इसका श्रेय केएल भाई को देना चाहता हूं।”

सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत में कुलदीप यादव ने यह भी कहा कि, “मैं लगातार दो मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके काफी खुश हूं। मैंने ऐसा करने के लिए काफी मेहनत की है। वर्ल्ड कप करीब आ रहा है मैं उम्मीद करता हूं कि यदि उसमें मेरी बल्लेबाजी का नंबर आता है तो मैं बल्ले से भी अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा।”

बताते चलें कि, एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव ने अभी तक भारत की तरफ से कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.3 की औसत और 3.71 की इकोनॉमी के साथ 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में हारिस रऊफ,तस्कीन अहमद,दुनिथ वेलालागे के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय